थाना दही पुलिस नेदो शातिर वाहन चोर किये गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नावथानाध्यक्ष दही राघवेन्द्र सिंह व उ0नि0 भीम शंकर मिश्र मय हमराह फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पुरवा मोड़ से अजय देवगन पुत्र रज्जन पासी नि0ग्राम राम नगर थाना माखी जिला उन्नाव उम्र 23 वर्ष को चोरी की पल्सर मोटर साइकिल के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में अजय देवगन उपरोक्त द्वारा और भी की गाड़ियों की चोरी की बात स्वीकार की गई तथा यह भी बताया कि पिछले महीने अगस्त की 11 तारीख को वह जेल से छूटा है और पिछली 28 तारीख के बाद से इस महीने के 08 तारीख के बीच उसने 5 गाड़ियां कचेहरी उन्नाव व आस पास से चुराई हैं जिसे उसने अपने पुराने ग्राहक फिरोज अली पुत्र अनीस नि0ग्राम सुपासी थाना अचलगंज जिला उन्नाव को उसी के गांव की बाग में बेंच दिया है। इसके उपरांत थाना दही पुलिस बल द्वारा अजय देवगन उपरोक्त के बताये गये ग्राम सुपासी थाना अचलगंज पहुंचकर फिरोज अली उपरोक्त को हिरासत मे लिया गया एवं दोनो के संयुक्त अपराध से चोरी कर बेची व काटी गयी गाडियां तथा उनके पार्टस बरामद किये गये। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना दही पर मु0अ0सं0 290/22 धारा 411/413/417/473 भा0दं0वि0 पंजीकृत कर जेल भेजा गया