प्रतीक्षालय में मिला युवक का शव पुलिस जांच में जुटी

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
रूरा कानपुर देहात
जनपद कानपुर देहात
डगरहा गांव के बाहर बने यात्री प्रतीक्षालय में गांव गुलाब सिंह पुरवा के निवासी 25 वर्षीय युवक ने जहरीली गोलियां निगल लीं और कुछ देर तक तड़फने के बाद दम तोड दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्षरूरा शैलेंद्र कुमार मिश्रा चौकी इंचार्ज रूरा मंजीत दयाल पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए।युवक द्वारा संदेह जनक अवस्था में आत्महत्या करने की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय, सीओ सदर प्रभात कुमार फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।
इसी बीच गांव गुलाब सिंह पुरवा से परिजन सुरेंद्र सिंह नायक श्याम सिंह आदि ने मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त नीरज सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह नायक के रूप में की। मृतक के परिजनों ने बताया कि नीरज सिंह घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकला था।
थानाध्यक्ष रूरा शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पास मिले बैग में खाना,पानी की बोतल सलफास की गोलियां, मोबाइल फोन की ब्लू टूथ आदि मिली है। ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने मृतक को प्रतीक्षालय में बनी एक बेंच पर तड़पते देखकर पुलिस को सूचना दी तबतक उसने दम तोड दिया। थानाध्यक्ष रूरा एवं चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल ने बताया कि मृतक नीरज के परिजनों ने आत्महत्या करने की कोई वजह नहीं बताई है। पुलिस का अनुमान है कि शायद युवा नीरज की आत्महत्या करने के पीछे कोई प्रेम सम्बन्ध का मामला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच के बाद कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने कहा कि युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। परिजनों ने कोई संदेह प्रकट नहीं किया है।