उत्तर प्रदेशलखनऊव्यापार

होली पर रसोई गैस मूल्य वृद्धि लेकर विपक्ष को लोकसभा चुनाव में मिलेगी संजीवनी !

2024 में भाजपा का होगा भांगड़ा या विपक्षी देंगे झटका तगड़ा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। महंगाई की मार से त्रस्त जनता को भाजपा सरकार ने होली पर रसोई गैस मूल्य वृद्धि का ऐसा तड़का दिया है कि अचानक सत्ताधारी पार्टी के प्रति जनाक्रोश भड़क गया है। जिससे 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षीदलों को औरैया जिले में संजीवनी मिलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। 1103 रुपए का हुआ सिलेंडर गरीबों की पहुंच से होगा। बाहर मध्यमवर्ग भी मूल्य वृद्धि से रहेगा आहत। गरीब महिलाओं को फिर एक बार चूल्हे का लेना होगा सहारा। जनता का हितेषी होने का दम भरने वाली केंद्र व प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार में लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता बुरी तरह कराह रही है और इसी के चलते सरकार द्वारा अचानक होली के त्यौहार पर कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर में 350 रुपए व घरेलू रसोई गैस सिलेंडर में 50 रुपए की बेतहाशा मूल्य वृद्धि कर होली के त्यौहार पर जनता का रंग में भंग कर दिया है।
भले ही सरकार द्वारा गरीबों को उज्जवला योजना के नाम पर फ्री रसोई गैस सिलेंडर का झुनझुना पकड़ा दिया गया है, लेकिन औरैया जिले में लगभग 75 प्रतिशत ऐसे लाभार्थी है जो सिलेंडर मिलने के बाद आर्थिक तंगी के कारण दोबारा कभी सिलेंडर की रिफिल नहीं करा सके हैं। उज्जवला योजना में मिले रसोई गैस सिलेंडर जिले में अधिकांश लाभार्थियों के घरों में मात्र शोपीस बने नजर आ रहे हैं, और महिलाएं आज भी घास फूस लकड़ी से धुए में रहकर खाना बनाने को मजबूर दिख रही है। इसके बावजूद उज्जवला योजना का राग अलाप कर सरकार अपनी पीठ थपथपा ने से नहीं चूक रही है। सबसे दिलचस्प और गौरतलब बात तो यह है कि 1103 रुपए का रसोई गैस सिलेंडर खरीदना जब मध्यम तबके के लिए काफी मुश्किलों भरा हो साबित हो रहा है तो फिर आखिर इतना महंगा सिलेंडर खरीदना गरीबों के वश की बात कैसे हो सकती है? रोज खाने कमाने वाले गरीब दिहाड़ी मजदूर यदि माह में 6 से 7 दिन दिहाड़ी के पैसे से सिलेंडर खरीदेंगे तो फिर उनके परिवार के भरण पोषण पर संकट आने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। आवश्यक वस्तुओं में बेतहाशा मूल्य वृद्धि से तबाह जनता की नाराजगी मौजूदा सरकार के प्रति भड़कती जा रही है ऐसे में सरकार के प्रति जनता की नाराजगी को देख विपक्षी नेताओं को आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में संजीवनी मिलने की संभावना से अभी से ही उनके चेहरों पर अचानक चमक दिखने लगी है। यदि यही हालत रही तो औरैया जिले में आगामी चुनाव में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतने की भी बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button