उत्तर प्रदेशलखनऊ

बाइक सवार भाई बहन को अनियंत्रित ईको कार ने मारी टक्कर

बाइक सवार भाई की हुई मौत,बहन और भांजे को भी आईं चोटें

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
15 नवम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, बहन व भांजे को बाइक से ससुराल छोड़ने जा रहे भाई की रास्ते में सामने से आ रही अनियंत्रित ईको कार की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई जबकि घटित हुई इस घटना में बहन और भांजे को भी चोटें आई है, सूचना मिलते ही शिवली पुलिस मौके पर पहुँच कर गम्भीर रूप से घायल हुए बाइक सवार व उनके साथ जा रहे दोनों लोगों को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवली ले गयी जहाँ परीक्षण के दौरान गम्भीर रूप से घायल युवक को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया | हादसा करने वाली ईको कार को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है तथा पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | प्राप्त विवरण के अनुसार रसूलाबाद थाना क्षेत्र के गाँव गोपालपुर निवासी लगभग 40 वर्षीय सन्तोष पुत्र राधेश्याम भाईदूज के पर्व पर टीका करने आई अपनी बहन अनीता को उंसके ससुराल गाँव दुबियाना शिवराजपुर कानपुर नगर छोड़ने बाइक से जा रहे थे तभी कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद गांव के पास कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक चाला रहे भाई सन्तोष गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि बहन अनीता व भांजे शिवा के मामूली चोटें आई, ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल सन्तोष को शिवली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ मौजूद चिकित्सक ने सन्तोष को मृत घोषित कर दिया, घटना की जानकारी लगते मृतक की पत्नी मधु देवी पुत्र अनुज पाल पुत्री अन्नू का रो रो कर बुरा हाल हो गया | घटना के बाद पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा
भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है , पुलिस ने हादसा करने वाले वाहन को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है, कोतवाली प्रभारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, परिजन द्वारातहरीर मिलते ही आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जाएगी ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button