उत्तर प्रदेशलखनऊ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत के अतंगत मनाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कन्या जन्म उत्सव

ब्लॉक अमरौधा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में प्रतियोगिताओं का एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन।*

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात
6 अक्टूबर 2023

जनपद
जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव के मार्गदर्शन में शुक्रवार को कानपुर देहात जनपद की तहसील भोगनीपुर के ब्लॉक अमरौधा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पोस्टर, मेंहदी प्रतियोगिता एवं नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों द्वारा अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन किया गया। नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया कि चाहे खेल कूद हो या अंतरिक्ष, विज्ञान हमारे देश की बेटियां किसी से पीछे नहीं हैं। वह अब निरंतर आगे बढ़ रही हैं और अपनी उपलब्धियों से देश का मान बढ़ा रही हैं। कार्यक्रम में श्रीमती गोदावरी प्रधानाचार्या द्वारा खेलकूद के विषय में कहा गया कि मानव-जीवन में अनेक प्रकार की परेशानियाँ और तनाव है, लोग विभिन्न प्रकार की चिंताओं से घिरे रहते हैं। प्रतियोेगिता/खेल-कूद हमें इन परेशानियों, तनावों एवं चिंताओं से मुक्त कर देता है। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने से बच्चों का मानसिक विकास होता है जिससे उनके अंदर की छिपी हुई प्रतिभा निखरती है। प्रतिमा श्रीवास्तव महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनायें जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना एवं हेल्पलाइन नम्बर जैसे-181,1090, 112,1098,1076 आदि के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही बच्चो द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बच्चों का तालियों से उत्साहवर्धन किया गया। इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुखरायां में 05 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु महिलाओं को फूल माला देकर सम्मानित किया गया साथ ही बेबी किट देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई। कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक अनूप सचान द्वारा महिलाओं व पुरूषों को बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव न करने, बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करने, बालिकाओं को बालकों के समकक्ष समझा जाना तथा कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम’’ में राजेश सैनी मण्डलीय तकनीकी सलाहकार यूनिसेफ, विद्यालय की अध्यापिकायें, बालिकायें एवं महिलायें/पुरुष, स्वास्थ्य केन्द्र से डाक्टर्स, स्टाफ नर्स आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button