धनतेरस एवं दीपावली के त्योहार पर कानून व्यवस्था को लेकर परगना अधिकारी सिकंदरा ने बैठक कर पुलिस विभाग को दिए दिशा निर्देश।

Global times 7 news network
सिकंदरा कानपुर देहात। धनतेरस एवं दीपावली के पावन त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु परगना अधिकारी सिकंदरा डॉक्टर पूनम गौतम एवं क्षेत्राधिकारी सिकंदरा शिव ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक तहसील सभागार सिकंदरा में आज संपन्न हुई। प्राप्त खबरों के अनुसार आज दोपहर 1बजे के लगभग तहसील सभागार में थाना सिकंदरा, अमराहट,राजपुर, थाना प्रभारी एवं सब इंस्पेक्टरों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें परगना अधिकारी सिकंदरा ने आगामी 22, 24 अक्टूबर को होने वाले धार्मिक त्योहार धनतेरस एवं दीपावली पर कानून व्यवस्था चौकस बनाए रखने एवं अपराधियों पर पैनी नजर के दिशा निर्देश पुलिस को दिए। वहीं पर पर बिना लाइसेंस बिक्री कर रहे पटाखों की दुकानों पर सख्त कार्रवाई कर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए जिससे धार्मिक त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके। कानून व्यवस्था की बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार सिकंदरा सुभाष चंद्र यादव, थाना सिकंदरा इंस्पेक्टर विजय सिंह, सब इंस्पेक्टर चरण सिंह, थाना प्रभारी अमराहट जीतमल, थाना प्रभारी राजपुर अनुराग पांडे के अलावा दर्जनों पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।