उत्तर प्रदेशलखनऊ

नवीन कुमार दीक्षित को राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला एवं जिला प्रशासन ने सौंपा सरकार से प्राप्त राज्य अध्यापक पुरस्कार

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क टीम
रिजवान खान
अकबरपुर

रूरा कानपुर देहात _ भारत से लेकर भूटान तक बेसिक शिक्षा विभाग में अध्ययनरत बच्चों को खेल स्पर्धा में दक्षिण एशियाई देशों के मध्य भूटान से स्वर्ण पदक जिताकर लाने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय सिठमरा के सहायक अध्यापक नवीन कुमार दीक्षित को उत्तर प्रदेश सरकार का शिक्षा क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार राज्य अध्यापक पुरस्कार हिंदी भवन में अकबरपुर में प्रदान किया गया
उन्हें यह पुरस्कार राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला एवं जिला अधिकारी श्रीमती नेहा जैन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सौम्या पांडे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने समारोह पूर्वक संयुक्त रूप से प्रदान करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में शैक्षिक शून्य निवेश नवाचार बच्चों के प्रति समर्पण पुत्तल कला,डोमिनो,सुडुको, जियो बोर्ड तथा कबाड़ से जुगाड़ से शैक्षिक सामग्री निर्माण एवं राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उक्त विद्यालय के बच्चों के उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए शिक्षक एवं पर्यावरण मित्र नवीन कुमार दीक्षित को शिक्षा जगत का यह सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया है यह
बताते चलें जब नवीन ने वर्ष 2003 में अकबरपुर ब्लॉक के इकघरा में इनके प्रयासों छात्रांकन में 400 प्रतिशत की वृद्दि एवं जूनियर सहायक बनने पर सिठमरा में दो इण्टर कालेज होते हुए भी 800 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बच्चों ने बच्चों ने एक अन्तर्राष्ट्रीय, एक राष्ट्रीय 8 राज्य स्तरीय व अन्तर्जनपदीय एकांकी टीम ने मण्डल स्तर पर तथा 28 बच्चों ने राज्यमंत्री, डीएम , एडीएम एस पी से पुरस्कृत हैं नवीन कुमार दीक्षित मार्ग दुर्घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाना घायल जानवरों पर दवा का स्प्रे करना गांव-गांव विद्या दान करना साबुन बांटकर स्वच्छता का संदेश देना पौधे लगाना जैसे समाज एवं वन्यजीव हितैषी कार्यों में संलग्न रहते हैं

Global Times 7

Related Articles

Back to top button