उत्तर प्रदेशलखनऊ

केंद्रीय मंत्री के निर्माणाधीन बिल्डिंग की शटरिंग टूटकर गिरी

*गिरने से आधा दर्जन से अधिक *मजदूर घायल एक की हालत
गंभीर*

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जॉंच मे जुटी

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के मूसानगर स्थित आश्रम की बिल्डिंग का निर्माण करते समय शटरिंग अचानक भरभरा कर गिर जाने से मजदूरों मे चीख पुकार मच गई उसमें दबकर आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए जिसमें दो की हालत चिंताजनक होने के कारण जिला अस्पताल से कानपुर रिफर किया गया l ज्ञात हो कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का आश्रम का आवास मूसानगर में सब्जी मंडी के सामने बना है।

आश्रम में लगभग एक वर्ष से निर्माण कार्य चल रहा था शटरिंग के लिए बल्ली भी लगाई गई थी लेंटर ढलाई के समय अचानक लेंटर धराशाई हो गया इसमें दबकर मौदहा दुरौली मूसानगर के एक दर्जन मजदूर उसमें दब गए जो बुरी तरह घायल हो गए दो मजदूरों हरी प़साद व राकेश के अंगों में सरिया घुस जाने से हालत गम्भीर होने पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल पुखरायां से जिला अस्पताल रेफर किया गया हालत चिंताजनक होने के कारण कानपुर रिफर किया गया मूसानगर स्थित केंद्रीय मंत्री मंत्री के आवास के सहायक कमलेश ने बताया कि सभी मजदूर हालत खतरे से बाहर है घायल मजदूरों का उपचार करवाया जा रहा है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button