अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में प्रसूता ने जना बच्चा

चालक व ईएमटी ने रास्ते में गाड़ी रोक कराया सुरक्षित प्रसव
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, टीम जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। पूर्वा बेनी गांव निवासी एक महिला को प्रसव के लिए सीएचसी बिधूना लाते समय रास्ते में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। एंबुलेंस के चालक व ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराने में अहम भूमिका निभाई जिसकी लोगों ने काफी सराहना की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक विकासखंड बिधूना के ग्राम पुर्वा बेनी निवासी लगभग 26 वर्षीय रानी देवी पत्नी विजय कुमार को सुबह अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी जिस पर 102 एंबुलेंस पर इसकी सूचना दी गई जिस पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में महिला को प्रसव के लिए जाते समय रास्ते में बेला बिधूना मार्ग पर कैथावा मोड़ के समीप महिला को प्रसव पीड़ा बढने पर एंबुलेंस के चालक जगवेंद्र सिंह द्वारा एंबुलेंस रोकी गई और एंबुलेंस के चालक जगबेंद्र सिंह व ईएमटी आशेश्वर द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। महिला की सुरक्षित प्रसव में चालक व ईएमटी द्वारा अहम भूमिका निभाई जाने की प्रोग्राम मैनेजर नितिन ज्ञान सत्येंद्र सिंह व बृजमोहन ने भूरि-भूरि सराहना की।