ग्राम प्रधान पर हरिजन एक्ट का मुकदमा

औरैया
*राशन डीलर की मनमानी का विरोध, राजनैतिक षड्यंत्र: प्रधान*
*जीटी 7 रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील ब्यूरो औरैया/ अजीतमल रिपोर्ट। 20 मार्च 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* विकास खंड के सांफर पंचायत के निर्वाचित प्रधान आलोक सविता ने राजनीतिक षड्यंत्र का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने पर उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार, मजरा हलौआ स्थित अम्बेडकर पार्क में राशन डीलर ने पार्क की बाउंड्री वॉल तोड़ दी थी। वह अपने पालतू जानवरों को भी वहां बांधता था।इस मामले में जब प्रधान आलोक सविता मौके पर पहुंचे, तो राशन डीलर और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। लेकिन बाद में आरोपियों ने प्रधान के खिलाफ हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया। *प्रधानजी कहिन* ग्राम प्रधान आलोक सविता ने बताया कि उनके पास राशन डीलर और उनके सहयोगियों द्वारा की गई गाली-गलौज का वीडियो मौजूद है। उन्होंने जिलाधिकारी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।






