नाबालिग किशोरी को भगाने के प्रयास में दो गिरफ्तार

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क 0040
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
6 अप्रैल 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी पुलिस चौकी में नाबालिग किशोरी को भगाने की शिकायत पर डायल 112 द्वारा आरोपी युवक व उसकी सहयोगी एक किशोरी को चौकी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।वहीं पीड़िता के पिता द्वारा थाना पुलिस से लिखित शिकायत भी की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के भुजनियापुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कांधी चौकी पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसकी 16 वर्ष पुत्री अपने ननिहाल काधी आई हुई थी। जहां पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के सदर कस्बा निवासी सानू खान व आरती देवी नाम की सहयोगी द्वारा कांधी गांव आकर लड़की को जबरन भगाकर ले जाया जा रहा था। जिसकी सूचना नाबालिग किशोरी के मामा द्वारा डायल 112 पर दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सानू खान वा महिला को हिरासत में लेकर कांधी चौकी भिजवा दिया है। वहीं पीड़िता के पिता द्वारा थाना पुलिस से लड़की को भगाए जाने से संबंधित लिखित शिकायत की गई है। क्षेत्राधिकारी डेरापुर रविकांत गोंड ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।