उत्तर प्रदेश

संदिग्ध हालत में महिला का फंदे से लटका मिला शव

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर, क्षेत्र के नेवाजीखेड़ा गांव की महिला का सुबह संदिग्ध हालत में कमरे के कुंडे पर शव लटकता मिला। मौत को लेकर परिजन कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र नेवाजीखेड़ा गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार की तीस वर्षीय पत्नी ममता सोमवार सुबह पति को खाना बनाने व आठ साल के बेटे मयंक को स्कूल भेजने के बाद कमरे में चली गई थी। सास रूपरानी मवेशियों के लिए चारा लेकर घर पहुंची तब बहू ममता का शव कुंडे से लटकता देख अवाक रह गई और चीखने लगी। आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और मगरवारा में प्राइवेट नौकरी करने आए पति धर्मेंद्र व पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर जांच की। मौत की खबर मिलने पर लिलियासवाइन मुडियनखेड़ा गांव निवासी पिता रज्जन लाल भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि ममता की शादी वर्ष 2013 में धर्मेंद्र के साथ हुई थी। शव देख बदहवास हो गए। परिजनों का रो रोकर बेहाल होते रहे। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि मायके पक्ष से कोई आरोप नहीं लगाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फतेहपुर चौरासी । क्षेत्र के पखरापुर गांव के राजमिस्त्री का रविवार शाम घर में शव लटका मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के पखरापुर गांव के मनोज कुमार गौतम राजमिस्त्री था। रविवार शाम बीमार पत्नी माधुरी की दवा लेकर आया। शाम को खाना भी नहीं खाया। देर रात बच्चे खाना खाने के लिए पिता को बुलाने गए तो कमरे में रस्सी पर पिता का शव लटका देख चीख पड़े। छोटे भाई उमा कांत ने बताया कि एक साल पहले बीमारी के चलते पिता भीखालाल की मौत हो गई थी। इससे मनोज तनाव में रहता था। मौत से पत्नी माधुरी व मां इंदूवती और तीन बच्चे रो- रोकर बेहाल थे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button