उत्तर प्रदेश

कंचौसी रेल ओवर ब्रिज पुरानी जगह पर फिर बनाने की तैयारी, सर्वेयर इंजीनियर जुटे नाप तौल में।

तीन वर्ष से नई जगह पर उचित मुआवजा न मिलने से निर्माण रोके है किसान ।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट।

कंचौसी रेलवे क्रासिंग के पूर्वी तरफ नई जगह पर तीन वर्ष से निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज अधिग्रहण हो रही भूमि का प्रतिकर आवासीय रेट न मिलने के कारण किसानो ने लंबे समय से काम बंद करा रख्खा है। जिस जगह बिना भुगतान राज्य ब्रिज कार्पोरेशन ने चार से अधिक अधूरे पिलर बना दिये है, लेकिन अब विरोध के चलते काम बंद है। जिस पर कानपुर देहात औरेया जिले के वरिष्ट अधिकारियो के साथ साथ रेलवे अधिकारी परेशान है । लेकिन कोई समाधान होता न देख अब फिर पुरानी जगह पर पुल बनाने की तैयारी कर रहे है ।
कंचौसी क्रासिंग पर प्रति दिन लगने वाले लम्बे जाम से आम जनता व वाहनों का घंटो फंसे रहना,तो कभी कभी फाटक समय से बंद न होने के कारण एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन खडी रहने से घंटो लेट होती है ।ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए, रेलवे फिर पुरानी जगह फाटक और स्टेशन के बीच औरैया लहरापुर रोड पर ब्रिज बनाने की तैयारी कर रहा है।जिस जगह दो पिलर पहले भी जमीन मे बनाये गये थे । आज उसी जगह पर आगरा से आई इन्जीनियरो की टीम ने रेलवे के दोनो तरफ नहर पुल से बान तिराहा तक दूबीन लगा कर कम्प्यूटराज सर्वे किया । सर्वे इन्जीनियर सर्वेश शाक्य ने बताया कि फाटक पर जाम की समस्या से रेल यातायात प्रभावित है जिस कारण इस जगह रेलवे शीघ्र ओवर ब्रिज तैयार करने के लिए सर्वे करा रहा है।पुल के लिए रोड सहित दोनो किनारो पर जगह पर्याप्त है, वह इस रिपोर्ट को शीघ्र रेल अधिकारियो को देंगे। डीएफसी के इंजीनियरों ने बताया कि हो रहे ओवर ब्रिज के सर्वे की निगरानी के लिए मुझे भेजा गया है,।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button