उत्तर प्रदेश

सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परीक्षा को शांतिपूर्वक माहौल में कराये संपन्न

Breaking

*अपनी-अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए परीक्षा कराये संपन्न*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 30 मई 2025*
*#औरैया।*  आज शुक्रवार 30 मई को जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी  ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा दिनांक 01 जून 2025 को आयोजित होने वाली उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2025-27 को निष्पक्षता और पारदर्शिता पूर्वक सकुशल संपन्न कराने के लिए आयोजित बैठक में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्राध्यक्ष को निर्देशित किया कि  सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण ईमानदारी और लगन से निभाते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दें जिससे परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्वक संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के साथ किसी आने वाली चुनौती को निष्पक्ष होकर निस्तारित करे जिससे परीक्षा की सुचिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी लोग जिम्मेदार है इसमें किसी प्रकार की कोई शिथिलता और अनियमितता न हो इसलिए निर्धारित समय और व्यवस्थाओं सहित परीक्षा को सम्पन्न कराये।
    अपर जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि  उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2025-27 को  नकलविहीन संपन्न कराना हम  सभी का दायित्व है।  उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से कहा कि परीक्षा केंद्रों पर समय से पहुंचकर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये अगर कोई समस्या है तो एक दिन पूर्व ही अवगत कराये और परीक्षा के दौरान  मुख्यालय पर ही रहे यह आप लोग सुनिश्चित करें, प्रत्येक दशा में हम लोगों को जनपद में  परीक्षा नकल विहीन, सुचितापूर्ण संपन्न कराना है। उन्होंने  केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहे एवं डीवीआर सही तरह से चले इसका आप विशेष ध्यान दें इसके अलावा शौचालय, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, फर्नीचर, बाउंड्री वॉल बैठने की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने संबंधितों से कहा कि पूर्व में ही  परीक्षा केंद्रों का आप लोग भ्रमण अवश्य कर ले।  परीक्षा केंद्र के एक किलोमीटर के अंतर्गत फोटोकॉपी  मशीन  संचालन भी प्रतिबंधित रहेगा एवं परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्र के आसपास साफ सफाई एवं पार्किंग  व्यवस्था सुनिश्चित करें।
           बैठक में नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य ने बी०एड० प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025-27 के सम्बन्ध में अवगत कराया कि बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 दिनांक 01.06.2025 को जनपद के 02 परीक्षा केन्द्रों  पर आयोजित कराया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा प्रथम पाली में प्रातः 09:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी‌। उक्त परीक्षा में कुल 984 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को नकल विहीन, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। परीक्षा के दौरान औचक निरीक्षण हेतु सचल दल का गठन किया गया है। परीक्षा केन्द्रों पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 महेंद्र पाल सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button