नगर पंचायत में शामिल हुए क्षेत्र से आवास के लिए प्रथम दिन आए 633 आवेदन

नगर पंचायत में शामिल क्षेत्र से सभासद का चुनाव लड़ने वाले दावेदारों द्वारा पात्र लाभार्थियों के आवेदन जमा कराने की मची रही होड
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
रिपोर्ट गोपाल बाजपेई
पाली (हरदोई) नगर पंचायत में शामिल हुए नए क्षेत्रों में निवास करने वाले पात्र लाभार्थियों को भी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन में दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिन 633 लोगों ने आवास के लिए आवेदन किया है
सीमा विस्तार के बाद पाली नगर पंचायत में शामिल किए गए ख्वाजगीपुर, अहमदपुर, बाहर टाउन एरिया राजा रामपुर पाली बाहर टाउन एरिया सरायसैफ पंच साला भगवंतपुर बाहर टाउन एरिया साण्डी खेड़ा पाली पंच साला गुटकामऊ निवास करने वाले पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ मिल सके इसके लिए नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक भवन में दो दिवसीय कैंप लगाया गया जिसमें प्रथम दिन 633 आवेदन पात्र लाभार्थियों द्वारा जमा किए गए अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद्र गोपालन ने बताया कि जो लाभार्थी किसी कारण बस अपने आवेदन आज जमा नहीं कर पाए वह कल शुक्रवार को 11 से 5 तक अपने आवेदक पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक की छायाप्रति आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ अपने आवेदन में जमा कर सकते हैं