परियोजना अधिकारी के द्वारा ग्राम भैसाया में चौपाल लगाकर विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों की सुनी समस्याएं।

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
17 दिसंबर 2022
मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय के निर्देशन में परियोजना निदेशक दिनेश कुमार यादव द्वारा रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसाया में चौपाल लगाकर विस्थापित हिंदू बंगाली परिवारों की समस्याओं को सुना गया, जिसमें जनपद स्तरीय काफी संख्या में अधिकारीगण मौजूद रहे, चौपाल के दौरान वहां पर चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत समय से पूर्ण करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों निर्देशित किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के सर्वोच्च प्राथमिकता में से हैं। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी, डीएसओ, विद्युत विभाग के अधिकारी, खंड विकास अधिकारी रसूलाबाद एवं तहसील के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।