भारतीय स्टेट बैंक में स्वर्ण ऋण समाधान योजना का 13 से 16 जनवरी तक कैंप लाये जा रहे है

ग्लोबल टाइम्स 7,0014 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिव शंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात
कानपुर देहात में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहम्मदपुर कानपुर देहात के द्वारा 13/01/2024 को नई के क्रेडिट गोल्ड लोन ऋण समाधान योजना के बारे मे प्रचार प्रसार किया गया और सौजन्य से ब्रांच मैनेजर- प्रभात श्रीवास्तव एसबीआई गोल्ड लोन है।आसान पूरा होगा हर अरमान न्यूनतम ब्याज दर पर पायें एपी गोल्ड लोन केवल योनो के द्वारा,
स्टेट बैंक स्वर्ण ऋण से लायें हरी-भरी खेलो और खुशहाली अधिक जानकारी हेतु भारतीय स्टेट बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क करें । ऋण समाधान योजना कैंप में 13 जनवरी से लेकर 16 जनवरी को 12 बजे तक कैंप देवीपुर चौराहा में और सहावापुर ,गिरदौ, गोपालपुर, छोटेपुरवा,लवरसी, जगदीशपुर, असलापुर, भजनपुर, मोहम्मदपुर, मलासा, गांव मे प्रचार प्रसार किया गया इस कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा भारी संख्या मे लोग आये और गोल्ड लोन ऋण समाधान योजनाओ का लाभ पाये ।