संस्कृति ज्ञान परीक्षा के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को दिए गए प्रमाण पत्र

शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा प्रतिवर्ष कराई जाती है परीक्षा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला ब्यूरोचीफ राम प्रकाश शर्मा औरैया।
बिधूना,औरैया। शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 के अंतराल में संपन्न कराई गई परीक्षा में 2300 छात्र सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को मंगलवार को बिधूना में होली हार्ट पब्लिक स्कूलआयोजित समारोह में प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा समूचे देश में बच्चों में भारतीय संस्कृति एवं भौतिक ज्ञान के विकास हेतु प्रतिवर्ष संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पिछले वर्ष 2022 के अंतराल में उत्तर प्रदेश में संपन्न कराई गई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में 2300 छात्र सम्मिलित हुए थे। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए मेधावी छात्र छात्राओं को मंगलवार को बिधूना के गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह आदि भेंट किए जाने के साथ पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मौके पर समन्वयक युवा प्रकोष्ठ जनपद औरैया मनोज श्रीवास्तव पंकज ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाएं बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने बेहतर भविष्य के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं में अवश्य भागीदारी करना चाहिए। इस कार्यक्रम के मौके पर जिला प्रभारी जनपद औरैया गिरीश कुमार त्रिपाठी के साथ पूर्व प्रधानाचार्य रामअवतार ओझा, एनएस तोमर, जय सिंह सेंगर, केपी सिंह सेंगर, संजीव श्रीवास्तव, ईश्वर चंद्र वर्मा, जगदीश सिंह चौहान, शशी प्रभा द्विवेदी, रमा शंकर, ममता सक्सेना, अवनेश चौहान, अरविंद सिंह बैस आदि प्रमुख लोगों के साथ प्रतिभागी मेधावी छात्र छात्राएं मौजूद थे।