कथा पण्डाल में चल रहे विशाल भंण्डारे में उमङा जन सैलाव !

जीटी-70025 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
27 अप्रैल 2023
#फफूँद,औरैया।
भाग्यनगर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम अधासी में श्रीमद् भागवत महापुराण एवं श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा था। जिसका गुरुवार को कथा विश्राम के बाद पूर्णाहुति दी गई। कथा पण्डाल में विशाल भण्डारे में भक्तोजनों का सैलाव उमड़ता रहा था।
गुरूवार को ग्राम अधासी में कथा विश्राम के वाद हवन पूजन किया गया।देवी देवताओं का भोग लगा कर भण्डारा शुरू किया गया जिसमें सैकडो कन्याओ को क्रमबार बैठाकर प्रसाद ग्रहण कराया गया और भागवत पंण्डाल में सत्तो महात्माओं को प्रसाद ग्रहण कराके उनकी विदाई की गई ।ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का प्रसाद ग्रहण करने के लिए कथा पण्डाल में भक्तो का सैलाव उमडता रहा था। लोग अपने परिवार के साथ प्रसाद पाने के लिए आ रहे थे।लोगो में प्रसाद पाने के लिए उत्साह अलग दिखाई दे रहा था। कथा प्रेमियो को स्नेहपूर्वक प्रसाद वितरित किया जा रहा था।भागवत पांण्डाल में युवा वर्ग की देखरेख में प्रसाद भक्तो को चटाई पर बैठाकर वितरित किया जा रहा था । कथा पण्डाल में भक्तों के बैठने के लिए चटाई की व्यवस्था की गई थी और भण्डारे में महिलाओं को कतारों में क्रमवार बैठाकर प्रसाद वितरित किया जा रहा था, जिसमें युवाओं में अलग जोश दिखाई पड़ रहा था। जिससे प्रसाद वितरण स़ुचार रूप से चल रहा था। जहा एक ओर भण्डारे का कार्यक्रम चल रहा था, वही दूसरी ओर आयोजक आने वाले हर भक्त को आसन देकर बैठा रहे थे।कार्यक्रम आयोजको द्धारा भक्तो से प्रसाद ग्रहण करने का निवेदन किया जा रहा था। भण्डारा अपराह्न 2 बजे से प्रारम्भ कर दिया गया था, जो देर रात तक चलता रहा। इस मौके पर कमलेश दीक्षित, राम करन दीक्षित, राकेश दीक्षित ने सफल आयोजन के लिए जनताजनार्दन का आभार व्यक्त किया है।