शादीशुदा लड़की परिजनों को धोखा देकर हुई नदारद

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
9 मार्च 2023
विदा कराने आए दामाद खबर पाकर हुए हैरान
मां ने लिखाई थाना सिकंदरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट
सिकंदरा कानपुर देहात। शादी के 1 माह बाद जब ससुराल में अपनी नवविवाहिता पत्नी को विदा कराने ससुराल पहुंचा तो विवाहिता पत्नी घर से नदारद देखकर सन्न रह गया। पीड़िता की विधवा सास किरण देवी दीक्षित गांव रोहिनी निवासी ने थाना सिकंदरा में शादी शुदा पुत्री शिखा के गायब होने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्राप्त खबरों के अनुसार विधवा किरण देवी पत्नी स्वर्गीय विजय कुमार दीक्षित ने हमारे संवाददाता को बताया कि विगत 31 जनवरी 2023 को मेरी पुत्री शिखा की शादी थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर के गांव सैपई में एक पांडे परिवार के लड़के के साथ संपन्न हुई थी। मेरा दामाद आज जब पुत्री को विदा कराने के लिए कार से घर पर आया। लेकिन मेरी पुत्री रात के अंधेरे में अचानक घर से गायब हो गई। उक्त घटना सुनकर दामद सन्न रह गया और वापस घर बैरिंग चला गया। थाना प्रभारी सिकंदरा ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है।