युवक पर नावालिग युवती को भगा ले जाने का लगा आरोप

शिवली कोतवाली में युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
12 दिसम्बर 2023
# शिवली
कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की नावालिग युवती को युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है, घटना की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गयी है | प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 6 बजे कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव की 16 वर्षीया किशोरी को गाँव मैंथा माण्डा थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अजीत पुत्र अज्ञात बहला फुसला कर अपने साथ कहीं भगा ले गया है, जानकारी मिलने पर किशोरी के परिजनों द्वारा पुत्री की कयी जगह खोज बीन की गई किन्तु किशोरी का कहीं भी कोई पता नहीं चल सका, थक हारकर किशोरी की माँ द्वारा युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है |