उत्तर प्रदेशलखनऊ

गढ़ेवा गंगापुलवैकल्पिक मार्ग निर्माण से छेत्र वासियों को होगी बहुत राहत

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर पाटन बारा सगवर क्षेत्र के गढेवा गंगा पुल गावों को शहर से जोड़ने वाला,गढ़ेवा संपर्क मार्ग,2021 में गंगा नदी में बाढ़ आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था,जिससे वहां के निवासियों को गंगापार करने की बहुत कठिनाई हो रही थी कटरी क्षेत्र वासियों कें सामनेआजीविका का बहुत बड़ा संकट खड़ा होता जा रहा था छेत्र वासियों के अनुरोध से भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने


संबंधित अधिकारियों को,पत्र लिखकर, त्वरित गति से इस संपर्क मार्ग का पुनः निर्माण कराए जाने को कहा था।
इस जानकारी को बड़ी गंभीरता से लेते हुए,प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग ने,संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था स्थलीय निरीक्षण के बाद,अधिकारियों के अनुसार, उसके पुनर्निर्माण में समय लगेगा पर,जल्द ही,ग्रामवासियों की,इस समस्या को दूर करने के लिए,पुल से कर्मी गढ़ेवा तक एक वैकल्पिक मार्ग की सुविधा हो जाएगी
जिसकी शुरुआत,आज से कर दी गई है गंगापुल के निरीक्षण में भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला रजंना मिश्रा राजू शुक्ला गंगा कृष्ण मिश्रा अनूप प्रधान संजय प्रधान निहाली खेड़ा प्रधान गढ़ेवा उदल फौजी संजय पांडे रौतापुर अंबुज सिंह चौहान संजू मिश्रा तथा क्षेत्र के कई प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे तथा विधायक जी के इस निर्माण कार्य से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है

Global Times 7

Related Articles

Back to top button