उत्तर प्रदेशलखनऊ

भरथना,चकरनगर,लखना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आपूर्ति कार्यालय में सुबह से ही लगा लोगों का जमावड़ा

ग्लोबल टाइम्स 7 न्यूज़ नेटवर्क जिला इटावा ब्यूरो चीफ बृजेश पोरवाल

यू0पी0 के जनपद इटावा में भर्थना,चकरनगर,लखना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आपूर्ति कार्यालय में सुबह से ही लोगों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन अधिकारियों की बात करें तो अधिकारियों के पास ग्रामीणों के लिए समय ही नहीं है, जबकि कार्यालय खुलने का समय 10 बजे से 1 बजे तक बृहस्पतिवार, शुक्रवार को है, लेकिन साहब को किसी भी व्यक्ति की कोई चिंता नहीं है, वहीं साहब ने आज 12 बजे कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दिखाई।

लोगों का सुबह से कार्यालय के बाहर भीषण गर्मी में खड़े-खड़े बुरा हाल हो गया,लोग परेशान होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय शिकायत करने पहुंचे।

वही शैलेंद्र सिंह सागर आपूर्ति इंसपेक्टर भरथना ने बताया कि जनता की समस्या 2 प्रकार है एक समस्या लड़की की शादियां हो जाती है उनके नाम जुड़ना व कटना। कुछ लोगों की मृत्यु हो जाती है तो उनके नाम कटने का अपडेट चलता रहता है, जिस कारण लोगों की कार्यालयों पर भारी भीड़ बढ़ जाती है, वहीं दूसरी समस्या है कि 2011 की जनगणना के आधार पर हर एरिया का लक्ष्य निर्धारित है, टाउन एरिया का वर्तमान में लक्ष्य पूरा हो चुका है।

टाउन एरिया का लक्ष्य 65.4℅ और ग्रामीण क्षेत्र के एरिया 80% राशनकार्ड बनता है। जनता यह समझती है कि सभी लोगों के कार्ड बनते हैं पर ऐसा नहीं है।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button