रसखान प्रेक्षागृह में हुआ किंग लेयर नाटक का मंचन

नाटक के कलाकारों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों का मन मोहा
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
बी जी मिश्र
हरदोई। जिला प्रशासन के सौजन्य से जनपद मुख्यालय स्थित रसखान प्रेक्षागृह में शेक्सपियर के लोकप्रिय नाटक ‘किंग लेयर’ का मंचन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना तथा पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। अपने उदघाटन संबोधन में जिलाधिकारी ने आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि कोविड से घबराए बिना बचाव के उपाय करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में निकलते समय मास्क का प्रयोग करें। कार्यक्रम का मंचन एम०एल०आर० थियेटर फाउंडेशन शाहजहांपुर द्वारा किया गया। नाटक में फ्रांस के एक राजा की संतानों की चापलूसी व लालच तथा सच की जीत के बारे में दिखाया गया। कलाकारों के सुंदर अभिनय ने दर्शकों का मन मोह लिया। माननीय सदस्य जिला पंचायत श्रीमती प्रेमावती ने नाटक के मंचन को देखा तथा आयोजन के लिए जिला प्रशासन की सराहना की। इस अवसर पर समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, पत्रकार बन्धु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।