महान कवि कुमार विश्वास ने कानपुर देहात महोत्सव में कविताओं का रंग बिखेरा श्रोताओं का जनसमूह उमड़ा

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
11 फरवरी 2023
सिकंदरा कानपुर देहात। महान कवि कुमार विश्वास ने कानपुर देहात महोत्सव में कविताओं के बिखेरे रंग, कुमार विश्वास की कविताओं पर लोग हुए मदमस्त, ठहाके मारकर हँसे लोग, महोत्सव पंडाल में 12 बजते ही डीएम,एसपी समेत जिले के अधिकारियों ने कुमार विश्वास का धूमधाम से मनया प्राप्त खबरों के अनुसार कानपुर देहात महोत्सव में कविताओं का जादू बिखेरने के लिए पहली बार कुमार विश्वास कानपुर देहात पहुचे, 9 फ़रवरी को देश के महान कवि कुमार विश्वास ने रात्रि में करीब 8 बजे से लेकर रात्रि 12 बजे तक खूब समा बांधा, कुमार विश्वास ने मच से कविताओ को बिखेरा, दर्शक कभी भावुक तो कभी ठहाके मारकर हँसते नजर आए । वही कानपुर देहात में महोत्सव की व्यवस्था को लेकर कुमार विश्वास ने जमकर तारीफ की । वही मंच से कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन, सीडीओ सौम्या पांडे,बीएसएस रिद्धि पांडे का उदाहरण देकर महिला सशक्तिकरण की दी मिशाल, मंच से कभी तारीफ तो कभी जमकर की हसी कविताओं के साथ लखनऊ के महाराज जी पर भी कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए जनता को खूब हंसाया, पीएम से लेकर सीएम तक को कविताओं और हास्य के हवाले कर रंग बिखेरे । वही दिल्ली की राजनीति पर तंज कसते हुए कविताओं के माध्यम से अपना दर्द भी बया कर डाला। वही 10 फरवरी के पहले घण्टे में महोत्सव के मंच पर कुमार विश्वास ने जिला प्रशासन के साथ अपना जन्मदिन मनाया, और केक खिलाकर सभी को बधाई दी।.वही कुमार विश्वास ने इन्वेस्टर समिट को लेकर जिला प्रशासन से लेकर कानपुर देहात के जिला प्रशासन को बधाई दी, और यूपी में निवेश बढ़ाने के लिए विश्व के सभी उधमियो को देश मे आमंत्रित करते हुए दर्शकों और कानपुर देहात जिला प्रशासन का शुक्रिया अदा किया ।
बाईट – डॉ कुमार विश्वास (कवि)