उत्तर प्रदेशलखनऊ

डाइट अजीतमल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

नेहरू युवा केंद्र द्वारा कार्यक्रम कराया जा रहा आयोजित

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील ब्यूरो इंजीनियर अनुपम गौतम।

औरैया। डाइट प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल औरैया मेंं नेहरू युवा केंद्र औरैया के तत्वाधान में तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनू सेंगर जिला पंचायत सदस्य ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा युवाओं के उत्थान के लिए नेहरू युवा केंद्र तमाम तरीके के कार्यक्रमों को संचालित करता है। युवा इसका लाभ उठाएं। युवा देश का भविष्य हैं। युवाओं के ऊपर ही पूरी जिम्मेवारी है। युवा आगे चल कर नेता, अभिनेता, मंत्री अन्य वरिष्ठ स्तर के अधिकारी बनेंगे। हर स्तर पर युवाओं को कंपटीशन में आना पड़ता है। इसको चैलेंज समझकर स्वीकार करें, और बेहतर प्रदर्शन कर आगे आने का प्रयास करें। राजनीति में सबसे बड़ा कंपटीशन है युवा को खेलकूद के माध्यम से अपना शरीर और मन मस्तिष्क स्वस्थ बनाएं स्वस्थ दिमाग ही समाज के हित के लिए कार्य कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर विजय राजपूत प्रवक्ता प्रभारी डाइट अजीतमल ने कहा शिक्षा सभी विकास के दरवाजों की कुंजी है। शिक्षा के बिना विकास अधूरा है। युवा शिक्षित होकर खेलकूद के माध्यम से अपने शरीर स्वस्थ कर विकास करें समाज में अच्छा माहौल पैदा करें, जिससे भविष्य में आने वाली पीढ़ी उसका अनुसरण करें। योगाचार्य एके राज ने कहा युवा पाश्चात्य सभ्यता को त्याग कर भारतीय सभ्यता में जीना सीखें। युवाओं के ऊपर देश की जिम्मेवारी है। देश ऋषि मुनियों का रहा है। जिसको सोने की चिड़िया कहा जाता था। आज युवा पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण कर रहा है हाय हेलो की सभ्यता ने देश का माहौल बिगाड़ा है। युवा प्रतिदिन योग व्यायाम कर अपनी साधना में लगा रहे तो देश को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से लेखाकार बृजेश बाथम, अभय चौहान, शाहनूर अली, गीतिका, आदर्श कुमार, एनवाईवी निखिल कुशल गुर्जर, जिले के सातों ब्लॉकों के कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राज्य प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा ने किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button