कंचौसी स्टेशन पर बनेगा रैंप वाला ओवर ब्रिज

Breaking
आठ करोड़ से बढ़ाई जाएगी प्लेटफार्म एक की लंबाई
रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से शिकायत के बाद यात्री सुविधाओं की मिली मंजूरी
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया उप्र. विशेष संवाददाता सुरेश यादव की रिपोर्ट
कंचौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए अब यात्रियों को सहूलियत मिलने वाली हैं इसके लिए जल्द ही 5.3 करोड़ की लागत से रैंप वाला फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। और 8.1करोड़ की लागत से प्लेटफार्म नंबर एक की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिल सकेगी।यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग कस्बावासियों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से की थी।
कस्बा के दीपक कुमार ने रेलमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को ट्वीट कर यात्री सुविधाएं बढ़ाए जाने की मांग की गई थी ।इस पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए 5.3 करोड़ की लागत से रैंप वाला फुट ओवर ब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया हैं।मालूम हो कि कंचौसी रेलवे स्टेशन का फुट ओवर ब्रिज काफी पुराना खुला और सीढियां खड़ी बनी है।जिससे बुजुर्ग यात्रियों को चढ़ने में काफी दिक्कत होती हैं इसके अलावा कंचौसी के एक नंबर प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी क्योंकि यह प्लेटफार्म एक्सप्रेस ट्रेनों के हिसाब से काफी छोटा है। जिससे एक्सप्रेस ट्रेन काफी पीछे पावर हाउस के पास झाड़ियों तक खड़ी होती हैं जहां अंधेरा भी रहता हैं।प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के लिए विभाग ने 8.1करोड़ का बजट जारी कर दिया हैं। जिसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा कंचौसी स्टेशन पर यात्रियों की सबसे बड़ी समस्या स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर का न होना है।जिस पर कंचौसी स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोलने की भी मांग अधिकारियों से की गई थी।इस संबंध में इटावा के सेक्शन इंजीनियर कार्यालय के सहायक मंडल अभियंता ने बताया कि रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मंजूरी कमर्शियल विभाग की स्वीकृति मिलने पर खुल सकेगा।
इस संबंध में प्रयागराज मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रैंप वाले फुट ओवर ब्रिज के 5.3करोड़ और प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाने के लिए 8.1करोड़ का बजट पास हो गया हैं।