उत्तर प्रदेशलखनऊ

गणतंत्र दिवस पर करैली में निकाली गई तिरंगा यात्रा-मुफ्त उपचार व दवाई का हुआ वितरण।

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ उत्तर प्रदेश (प्रयागराज मेजा)
ओमप्रकाश विश्वकर्मा
प्रयागराज गणतंत्र दिवस के अवसर पर करैली के विभिन्न इलाकों में डाक्टरों व स्टाफ के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर देश भक्ति तरानों संग झूमते गाते डाक्टर नर्स व स्टाफ ने भारतीयता की अलख जगाई।नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल एवं आई हास्पिटल की ओर से डाक्टर नाज़ फात्मा ने झण्डा फहराया और सभी ने राष्ट्रीय गान गाकर तिरंगा यात्रा निकाली जो करैली के क्षेत्रों में भ्रमण कर पुनः हास्पिटल पहुंची। यात्रा में शामिल डाक्टर व स्टाफ रास्ते भर भारतीयता की अलख जगाने के साथ स्वास्थ व साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते चल रहे थे।वहीं नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल एवं आई हास्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ जांच व नेत्र जांच शिविर भी लगामा गया जिसमें वरिष्ठ डाक्टरों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया दवाई और यूरिक ऐसिड ,ब्लड शूगर , थाइराइड की निःशुल्क जांच की गई। तिरंगा यात्रा रैली में डाक्टर नाज़ फात्मा , डाक्टर नाज़िम , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव, डाक्टर ईशान ज़ैदी डाक्टर हरदीप कौर ,डाक्टर जमशेद अली, डाक्टर आरिफा ,डाक्टर अभिषेक कनौजिया ,डाक्टर नावेद अली ,मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मोहम्मद परवेज़ ,मोहम्मद वासिक़ ,शिवम यादव ,शम्स ताज ,स्टाफ व नर्स के रुप मे आतिफ ,आदिल ,अल्ताफ ,फरज़ंद ,इफ्तेखार ,सीमा ,ज़ारा फरीन ,अर्शिया ,पूनम ,फहमीना, शुभेन्द्र यादव , पुष्पेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button