उत्तर प्रदेशलखनऊ

जिलाधिकारी नेहा जैन के गोद लिए विद्यालय मे शिक्षा का स्तर बहुत ही बेहतर !

जिलाधिकारी नेहा जैन के गोद लिए विद्यालय मे शिक्षा का स्तर बहुत ही बेहतर करने का प्रयास जारी किया गया छतेनी में * * ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क संवाददाता शिवशंकर मलासा भोगनीपुर कानपुर देहात * * विकासखंड मलासा के ग्राम पंचायत छतेनी के विद्यालय P. S. & U. P. S. छतेनी मलासा कानपुर देहात में छात्र व छात्राओं को प्रार्थना व राष्ट्रगान के बाद योगाभ्यास कराया गया । जिलाधिकारी महोदया नेहा जैन के गोद लिए विद्यालय में शिक्षा का स्तर बहुत ही बेहतर है । सभी बच्चे सुबह समय से विद्यालय में उपस्थित होकर समय से प्रार्थना करते हैं और राष्ट्रगान भी गाते हैं । इसके बाद विद्यालय परिसर में अध्यापकों द्वारा बच्चों को पंक्तिबद्ध बैठाया गया और योग कराया गया ।

योग करने के बाद बच्चों को योग के फायदे भी बताए गए । सभी बच्चों ने प्रसन्न मुद्रा में 30 मिनट से भी अधिक समय तक योगाभ्यास किया । ग्राम पंचायत छतेनी में विद्यालय परिसर पूरी तरीके से साफ सुथरा रहता है। पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था है। विद्यालय परिसर में ही बने आंगनवाड़ी केंद्र में भी पूरी तरीके से साफ सफाई दिखाई दी ग्राम पंचायत छतेनी के विद्यालय परिसर में साफ-सफाई रहने से बच्चों को खेलने कूदने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है । स्कूल का वातावरण बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक व शान्त रहता है ।स्कूल का स्टाफ भी पूरी तरीके से शिक्षा को लेकर बहुत ही लगनशील रहते हुए कठिन मेहनत करते हैं और हर प्रकार से बच्चों की पढ़ाई लिखाई को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं ।सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं द्वारा लगातार प्रयास से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी बेहतर रहती है । मिडडे मील का पौष्टिक भोजन मेन्यू के आधार पर बनाया जाता है एवं बच्चों को नियमानुसार समय से सही ढंग से बैठा कर स्टाफ की देखरेख में परोसा जाता है । बच्चों के खाने पीने वाले बर्तनों की साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है ।रसोईघर भी पूरी तरीके से साफ स्वच्छ रहता है ।खाना बनाने की सभी सामग्री को सुरक्षित व ढककर रखा जाता है। रसोइयों को भी समय-समय पर सफाई के लिए स्टाफ द्वारा निर्देशित किया जाता है। विकासखंड मलासा में छतेनी ग्राम पंचायत का P. S. & U. P. S. विद्यालय एक आदर्श विद्यालय की श्रेणी में शामिल होने के लिए प्रयासरत है ।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button