उत्तर प्रदेश

अयोध्या से अक्षत कलश लेकर यात्रा पहुंची पुखरायॉ

  • पूरा कस्बा जय श्री राम के गगन भेदी नारों से हुआ गुंजायमान* कलश यात्रा का पुखरायां कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा करके किया गया स्वागत

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

पुखरायॉ

पुखरायां कस्बे में श्री राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुखरायां के सेवको के द्वारा अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें भारी संख्या में शामिल महिलाओ ने सिर पर कलश रखकर सुआ बाबा मन्दिर तक अक्षत कलश यात्रा मे भाग लिया. कलश यात्रा का पुखरायां कस्बे में जगह जगह पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया.
कस्बा के झगड़ेश्वर मन्दिर से अयोध्या से आयी अक्षत कलश यात्रा विश्व हिन्दू परिषद और आरएसएस सेवको के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई, जहा पर श्रीमति प्रभा त्रिवेदी अक्षत कलश सिर पर रख कर नगर मे निकली जहॉ जिला संयोजक उमा द्विवेदी दीपक सिंह सेंगर मंजू सिंह भाजपा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रेणुका सचान,साधना,रेखा गौङ ,रेनू,सचान,अनुराधा सचान,कमला देवी , पूवं सभासद चुनना देवी अर्चना बंदना,निशा,लक्ष्मी आदि महिलाओ सहित पैदल चलकर झगडेशवर महादेव मंदिर से रेलवे स्टेशन तिराहा, मौहर माता मन्दिर ,बरसाती पुलिया से होकर सुआ बाबा मन्दिर कलश यात्रा पहुंची ,वही जगह जगह लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा की गयी स्वयं सेवकों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाए वैदिक आचार्य श्याम बाबा प़दीप शुक्ला ने बताया कि,22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम अयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित होंगे इस धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए श्रीधाम अयोध्या चलने हेतु पीले चावल के अक्षत देकर लोगो आमंत्रण किया जा रहा है इसदौरान विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाध्यक्ष सुशील पांडेय,जिला संगठन मंत्री यशवंत सिंह,जिला कार्यवाहक शैलेश ,जिला प्रचारक सुनील कुमार,नगर कार्यवाहक शिवा जी, गौ रक्षा प्रमुख गौरव पंडित, संदीप गौङ जीतू शर्मा,अक्षय त्रिवेदी अभिशेष कुमार,विवेक शुक्ला राम सेवक गुप्ता मदन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे हैं.

Global Times 7

Related Articles

Back to top button