संडीला में महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,गूंजे हर हर महादेव के जयकारे, भक्तों ने किया जलाभिषेक

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
तौहीद साग़री
संडीला(हरदोई) नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।सुबह दे ही नगरी व क्षेत्र के मंदिरों में भक्तों व श्रद्धालुओं की भीड़ आरम्भ हो गयी ।श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर शिव लिंग पर दूध चढ़ा कर अभिषेक किया।पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को देवों के देव महादेव की आराधना का पर्व महाशिवरात्रि को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।नगर के पौराणिक शीतला माता मंदिर,रानी का शिवाला, पिपलेश्वर महादेव मंदिर,, विश्वनाथ मंदिर सहित सभी मंदिरों के द्वार सुबह चार बजे से ही खोल दिए गए थे।सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है। शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन किए और शिव लिंग पर जल,दूध, दही,शहद, घी चढ़ा कर अभिषेक किया। शिव जी को प्रिय भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाए गए। धूप बत्ती और घी के दीपक जलाकर आरती उतारी गयी। शिवालयों व मन्दिरों के बाहर लम्बी लम्बी कतारें लग गईं। मन्दिरों में विशेष रूप से रुद्राभिषेक भी किया गया।
पूजा की सामग्री की दुकानों पर लाइन लगी हुई है।भक्तों की भकाफी समय लाइन में खड़े रहने पर पूजा का थाल मिल पाता है। जल्दी करने पर दुकानदार अन्य दुकान पर जाने को कह देते हैं। सभी शिव भक्त मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करके भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
भक्तों व श्रद्धालुओं ने बताया कि आज महाशिवरात्रि है।इस लिए शंकर भगवान की पूजा करने जा रहे हैं।दूसरे भक्त ने कहा इस दिन भगवान शिव और पार्वती की बारात हुई थी। इस लिए शिव भक्त आज सुबह से ही मंदिर पहुंच कर दर्शन करते हैं और पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।