उत्तर प्रदेश
तीन दिन से लापता युवक झाड़ियों में पड़ी मिली बाइकअनहोनी की आशंका से भयभीत हैं परिजन पुलिस ने की

पड़ताल जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद। 18 अप्रैल2024 . फफूंद,औरैया। .थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नवयुवक तीन दिन पहले घर से बिना बताए गायब हो गया था। तीसरे दिन उसकी बाइक एक गांव किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली जानकारी पर परिजन भी पहुंच गए और किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत हो उठे मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल करते हुए युवक की जानकारी की लेकिन कुछ पता नहीं चला।