प्राथमिक विद्यालय कोठीपुर में कैंप लगाकर हुआ टीकाकरण

जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
02 अक्टूबर 2023
#फफूंँद,औरैया।
गुरुवार को ग्राम पंचायत कोठीपुर के प्राथमिक विद्यालय में डिप्थीरिया से बचाव के लिए कैंप लगाकर टीकाकरण किया गया इस टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते हुए ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय एडवोकेट ने कहा कि हमारी प्रदेश स्वदेश की सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही सजग है। समय-समय पर विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जाता है जो की बिल्कुल निशुल्क है सभी ग्राम वासियों का यह उत्तरदायित्व है। कि टीकाकरण अभियान का लाभ लेकर वह अपने बच्चों का स्वास्थ्य सही रखें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। पहला सुख हो निर्मल काया। वह व्यक्ति सबसे ज्यादा सुखी होता है। जिसका शरीर पूर्णतया स्वस्थ रहता है, अतःअपने बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराये किसी भी भ्रांतियां में ना रहे। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश राजपूत, एएनएम अंजू दुबे, सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी अंकित पाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता यीशु पाठक, एमएस अनिल कुमार, सहायक अध्यापक वंदना पोरवाल, दीक्षा गुप्ता, रूनम मिश्रा, सहित ग्रामीण रहे।





