बाहर रह रहे व्यक्ति की जमीन पर अवैध खनन कर मिट्टी की चोरी

जानकारी होने पर आरोपी के खिलाफ लिखाया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
संवाददाता तहसील मैंथा
राकेश कुमार मिश्र
17 फरवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मकरंद पुर बंथा गाँव में बाहर रह रहे व्यक्ति की खाली पड़ी जमीन पर गाँव के ही एक दबंग द्वारा अवैध रूप से खनन करते हुए मिट्टी की चोरी कर ली गई, जिसका मुकदमा पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिवली कोतवाली में दर्ज कराया गया है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव नौरंगाबाद थाना कल्यानपुर कानपुर नगर निवासी विनीत कुमार द्विवेदी पुत्र स्वयं महेश चंद्र द्विवेदी की कुछ जमीन गाँव मकरंद पुर बंथा कानपुर देहात में है, जिस पर गाँव खखरा तात मउ थाना शिवली कानपुर देहात निवासी अजीत पाल पुत्र पप्पू पाल जो दबंग किष्म का व्यक्ति है ने जे. सी. बी. के द्वारा विनीत कुमार की जमीन पर अवैध रूप से खनन करते हुए उसकी मिट्टी की चोरी कर बिक्री कर ली, जानकारी होने पर बिनीत द्वारा वहाँ पहुँच कर मना किया जिस पर अजीत द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज व अभद्रता की गई| बिनीत कुमार द्वारा इस घटना के संदर्भ में आरोपी अजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु शिवली कोतवाली में तहरीर दी गई है |





