गांधीनगर सरांय अमिलिया वार्ड की गलियों में भरा प्रदूषित पानी व कीचड़*ल

Breaking
*लोगों को आवागमन में करना पड़ रहा बड़ी परेशानियों का सामना*
*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 22 मई 2025*
*#अजीतमल,औरैया।* नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के वार्ड गाधीनगर सराय अमलिया में रहने वाले लोग गलियो में भरे कीचड़ के बीच रहने को मजबूर है। वार्ड में सड़के तो बनायी गयी हैं, लेकिन जल निकासी की समुचित व्यवस्था नही की गयी है, जिसके चलते गॉंव का प्रदूषित पानी सड़कों पर ही भरता है। जिससे वार्ड की गलियों में कीचड़ भरा पड़ा है। गन्दगी एवं कीचड़ से भरी गलियों से बदबू फैल रही है और लोग गन्दगी में रहने को मजबूर हैं।
वार्ड में प्रवेश करते ही नालियों का गन्दा पानी दिखाई देता है। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ेंगे तो गलियों से निकलना मुश्किल हो रहा है। गॉंव में लगा एक हैण्डपम्प गन्दगी के बीच हो गया है, जिससे लोग उक्त हैण्डपम्प पर पानी भरने भी नही जा पा रहे हैं। गॉंव में जल निकासी की सबसे बड़ी समस्या है। क्योकि गॉंव के बाहर बना तालाब गन्दगी से अटा पड़ा है। जिसकी वर्षो से खुदाई नही हुई है। इस गर्मी में अभी से यह हाल है तो बरसात में पूरे गॉंव में जल भराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ेगा। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह समस्या आज की नही है बहुत पुरानी समस्या है कोई सुनने वाला नही है। हर घर जल योजना द्वारा विछाई गयी पाइप लाइन के दरम्यान भी वार्ड की गलियों को खोद कर सही नही किया गया है। वही नालियों का पानी गॉंव में भर रहा है, जिससे लोग बुरी तरह बेहाल है। इस सम्बन्ध में कई वार्ड नगर पंचायत को भी सूचित किया गया है, लेकिन कोई सुनवायी नही हो रही है। जब इस समस्या के वारे में नगर पंचायत बाबरपुर चेयरमेन प्रतिनिधि अखिलेश चक से बात की तो उन्होनेे बताया कि गॉंव के बाहर बने तालाब की टेण्टर प्रक्रिया की जा रही है। शीघ्र ही उसकी खुदाई करवाकर उसे सही कराया जायेगा, जिससे गॉंव की जल निकासी की समस्या से निजात मिल सकेगी।