उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों व अध्यापकों को किया गया सम्मानित

ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय

सिकंदरपुर बलिया।क्षेत्र के आर एस एस गुरुकुल अकादमी जमालपुर, कटघरा ,बंशी बाजार के प्रांगण में गुरुवार को प्रबंधक जय प्रताप सिंह गुड्डू के निर्देशन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों एवं अध्यापकों को सम्मानित किया गया।इस क्रम में अध्यापकों की सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले कक्षा बारहवीं के छात्र अभय सिंह एवं सत्यम सिंह, कक्षा ग्यारहवीं से नीतू, पल्लवी एवं विशेष सिंह को प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता एवं उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे द्वारा संयुक्त रुप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही विद्यालय के अध्यापक रेनू वर्मा, राधिका सिंह, आशीष मिश्रा ,जुबेर अहमद, कार्तिकेय मिश्रा को अपने कार्य विधि को सुंदर ढंग से पूर्ण करने के लिए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। अंत में प्रबंधक श्री सिंह ने सभी शिक्षक गण एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासनिक इंचार्ज अजीत यादव ने किया। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button