उत्तर प्रदेश

विकासखंड स्तरीय अंग्रेजी ग्रामर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जीटी-7, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 29 दिसंबर 2024*
*#फफूँद,औरैया।*  रविवार को ग्राम पंचायत कोठीपुर में हुई विकासखंड स्तरीय अंग्रेजी ग्रामर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता में परिषदीय एवं कॉन्वेंट के जूनियर 6,7 व 8 के बच्चों ने प्रतिभाग किया।                                              .अंग्रेजी ग्रामर प्रतियोगिता मे 17 विद्यालयों के 98 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राइवेट विद्यालयों में एमजे एकेडमी फफूंद, सिटी मोंटेसरी फफूंद, सेंट जोसेफ एनटीपीसी दिबियापुर, राधा रमन विद्यालय फफूंद, तथा परिषदीय विद्यालयों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर, मुढी, तर्रई, रामपुर, बिहारी, दूल्हा राय का पुरवा, केशवपुर, फतेहपुर बैनी, टीकमपुर, अधासी, जुआ, लखनपुर, बिहारी नंदपुर के बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता अंग्रेजी ग्रामर में नाउन, प्रोनाउन, एडजेक्टिव, वर्ब, एडवर्ब, प्रीपोजिशन और आर्टिकल पर आधारित थी। जिसमें कुल मिलाकर 40 प्रश्न पूछे गयें थे। इसमें प्रथम स्थान दिव्या राजपूत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुरा की छात्रा ने 40 अंक प्राप्त किया, तथा कॉन्वेंट स्कूल सेंट जोसेफ एनटीपीसी की छात्रा मान्य सिंह ने 36 अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया पूरी प्रक्रिया प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी अल्केश सकलेचा की देखरेख में संपन्न हुई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश पांडे एवं प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत की सचिव संगीता दोहरे के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर एवं टॉप 10 छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में ग्राम प्रधान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए कहा यह प्रतियोगिता ग्राम पंचायत कोठीपुर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठीपुर के कुशल संयोजन में संपन्न हुई।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button