अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु जिला प्रोबेशन कार्यालय में बैठक का आयोजन।

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात
कानपुर देहात
20 अप्रैल 2023
निदेशक महिला कल्याण उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के निर्देश के क्रम में आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया (22 अप्रैल 2023) के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम 2006 की धाराओं के अन्तर्गत बाल विवाह की रोकथाम के लिए बाल विवाह में हिस्सा लेने बाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही का प्रावधान किया गया है। विवाह के लिए बालिका की उम्र 18 वर्ष एवं बालक की उम्र 21 वर्ष होना अनिवार्य है यदि इससे कम उम्र में बालिका अथवा बालक का विवाह होता है तो वह अपराध की श्रेणी मे आता है। बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह दंण्डनीय अपराध है। इसमें 18 वर्ष से कम आयु की बच्चियों का विवाह करने पर एवं ऐसे विवाह में हिस्सा लेने वाले लोगो पर कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय अधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं। यदि किसी को बाल विवाह से सम्बंधित सूचना प्राप्त होती है या बाल विवाह होने के सम्बध में कोई सूचना देना चाहता है तो जिला प्रोबेशन कार्यालय कानपुर देहात में शिकायत दर्ज करा सकते हैं या हेल्पलाइन नं0-1098, 181, 112 पर भी फोन के माध्यम से सूचना दी जा सकती है। सीमा सिंह निरीक्षक (महिला प्रकोष्ट) ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है। कम उम्र में विवाह के कारण लड़कियों को हिंसा, दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का अधिक सामना करना पड़ता है। कम उम्र में विवाह का लड़के और लड़कियों दोनों पर शारीरिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक प्रभाव पड़ता है, शिक्षा के अवसर कम हो जाते हैं और व्यक्तित्व का विकास सही ढंग से नही हो पाता है। कम उम्र के विवाह के मुख्य कारणो में सांस्कृतिक चलन, सामाजिक परम्पराएं और आर्थिक दबाव, गरीबी और असमानता है। बैठक में कमलेश नारायण द्विवेदी उप निरीक्षक, कु0 हीरा महिला कान्सटेबल, रिंकी तोमर महिला कान्सटेबल, प्रीती सोनकर महिला कान्सटेबल एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय सेे संदीप यादव सहायक लेखाकार, दीपिका सक्सेना, रिचा तिवारी, शारदा साहू, शोभा वर्मा, नवल रिछारिया, अंजली तिवारी, ज्योति मिश्रा, अर्पित वर्मा, अबरार अली इत्यादि ने प्रतिभाग किया गया।