उत्तर प्रदेशलखनऊ
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने निकाली शिव बारात

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, औरैया तहसील संवाददाता इंजीनियर अनुपम गौतम।
औरैया। शहर से एक किलो मीटर दूर ग्राम सुरान् में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्तों ने भगवान शिव की बरात निकालकर डीजे की धुन पर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने मंगल गीत गाकर गांव में बारात निकाली। बारात में फूलों की बरसात के साथ-साथ जय-जय शिव शंकर की जयकारे भी लगाए जा रहे थे। इससे पहले भगवान शिव के मंदिर में पंडित कन्हैयालाल तिवारी द्वारा पूजन अर्चन किया गया और बेल पत्र, धतूरा चढ़ाकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। बारात के दौरान युवा शिव भक्त डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। इस दौरान तमाम ग्रामीण शिव बारात में शामिल रहे।