
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
30 अक्टूबर 2023
#औरैया।
उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र अधिकारी अरविंद कुमार भास्कर ने अवगत कराया है कि जिला उद्योग बन्धु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र की बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को अपराह्न 01:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मुख्यालय ककोर औरैया में आयोजित की जानी प्रस्तावित थी। परन्तु अपरिहार्य कारणों से उक्त बैठक स्थगित की जाती है। आगामी जिला उद्योग बन्धु एवं एमओयू क्रियान्वयन तंत्र की बैठक की सूचना बाद में प्रेषित की जायेगी।






