लखनऊ में कलाकारों का हुआ सम्मान समारोह

औरैया के भी कलाकारों ने अपनी प्रतिभाओं को मंच पर दिखाया
जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
03 सितंबर 2023
#औरैया।
कमला फाउंडेशन लखनऊ द्वारा अवधी सिने अवार्ड 2023 बलवंत राज व उनके साथियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलवंत राज ने फिल्म का मूवी फिल्म छोटी बहुरिया का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा देश में तमाम छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए कमलाफाउंडेशन लखनऊ हमेशा तत्पर रहता है। फिल्म जगत के नये कलाकार को राज ने कला की बारीकियां के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।
औरैया जनपद के कलाकार बलवंत राज आज अपनेकठिन लगन और परिश्रम से कामयाबी हासिल कीहै जिन्होंने औरैया जनपद का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर उनके साथी कलाकार शिप्रा श्रीवास्तव, डायरेक्टर गीता श्रीवास्तव, सीएमडी अजय कुमार, विशाल यादव, राजेश गुप्ता, छुटकी, औरैया जिले के अनिल राज, जिन्होंने मनिहार एवं कमीक्षा फिल्म किरदार निभाए उन्हें भी कमल फाउंडेशन लखनऊ द्वारा सम्मानित किया गया। श्री बलवंत राज ने छोटी बहुरिया अवधी फिल्म का शुभ मुहूर्त में उद्घाटन नारियल फोड़ का किया। सिनेमा की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है। छोटी बहुरिया फिल्म नजदीकी सिनेमाघरो में नवंबर 2023 तक देखने को मिलेगी। श्री बलवंत राज ने बताया फिलहाल 2 शोरूमों का उद्घाटन लखनऊ एवं कानपुर करने जा रहे हैं। इनके बाद उद्घाटन आफरो की झड़ी सी ही लग गई है। उन्होंने बताया व्यस्ततम समय के कारण ऑफर से इनकार कर दिया है। समय मिलने पर ही उद्घाटन किया जा सकेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश श्रीवास्तव ने किया। इसके बाद बलवंत राज अपनी टीम के साथ गांधी भवन केसर बाग लखनऊ पहुंचे, वहां पर डायरेक्टर राजेंद्र तिवारी से भेंट की साथी कलाकारों ने आहट नाटक का मंचन कर गांधी जयंती नाट्य महोत्सव में मुंबई से आऐ कलाकारों ने प्रदर्शन किया यह कार्यक्रम रात्रि 3:00 बजे तक चलता रहा। अखिल भारतीय संस्कृत संस्थान एबी एस एस थिएटर ग्रुप मुंबई के कलाकारों द्वारा 4 अक्टूबर तक गांधी भवन में कार्यक्रम संचालित होते रहेंगे। आंचल श्रीवास्तव छुटकिया के अभिनय की सराहना की गई। डायरेक्टर राजेंद्र तिवारी ने बताया की इस कार्य में 33 सालों से लगातार अपनी कर्म भूमि लखनऊ व मुंबई में कार्य कर रहा हूँ, जिसमें कई फिल्मों एवं मूवी फिल्मों का निर्माण कर चुका हूँ। गांधी जयंती नाट्य महोत्सव में 4 अक्टूबर तक कार्यक्रम संचालित होते रहेंगे।