उत्तर प्रदेश

बाजार जाने को कहकर निकली नवविवाहिता हुई लापता

पिता ने गुमशुदगी करायी दर्ज

ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
उपजिला संवाददाता
10 अप्रैल 2024
# शिवली
कानपुर देहात, औनहां बाजार जाने की बात कहकर निकली नव युवती कहीं गुम हो गई, देर शाम तक युवती के घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर उसकी बहुत खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कुछ भी पता नहीं चलने पर कोतवाली शिवली पहुंचकर पीड़ित पिता ने पुत्री की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है, पुलिस ने मामले को दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी राकेश पुत्र कालीचरन वर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते चार अप्रैल की शाम 3 बजे उसकी 19 वर्षीय विवाहिता पुत्री बाजार करने को कह कर घर से गई थी जिसकी शादी दो मांह पूर्व ही हुई थी, देर शाम तक उसके घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी और वह आसपास सहित रिश्तेदारी आदि जगहों पर तलाश की लेकिन उसकी बेटी का कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका तो वह कोतवाली आया और पुलिस से सहायता करने की गुहार लगाई है | कोतवाली प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है , मामले को संज्ञानित कर युवती की तलाश की जा रही है |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button