उत्तर प्रदेशलखनऊ

राजकीय हाई स्कूल जैसलपुर में एसपीसी कार्यक्रम के अंतर्गत दिया गया प्रशिक्षण


ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) प्रोग्राम के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात के विकासखंड राजपुर के राजकीय हाई स्कूल जैसलपुर में आज दिनांक 24 सितंबर 2022 को थाना सट्टी शाहजहांपुर के एसआई जयंत फौजदार हेड कांस्टेबल प्रेम कुमार एवं महिला कांस्टेबल राम रोशनी के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं बाल अपराध साइबर सुरक्षा पुलिस कंट्रोल रूम आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया एवं छात्र छात्राओं से सवाल-जवाब भी किए गए। प्रशिक्षण के दौरान एसआई जयंत फौजदार ने बच्चों को विभिन्न टोल फ्री नंबर भी याद कराएं ।प्रशिक्षण पाकर छात्र-छात्राओं का उत्साह देखने लायक था। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेश कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न अपराधों के बारे में जागरूकता हासिल करते हुए इन अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए सजग किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को जनपद कानपुर देहात के सभी विद्यालयों से जोड़कर चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक हरिनारायण, सुशील कुमार,अजय कुमार कश्यप व अभिषेक मिश्रा ने भरपूर सहयोग किया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button