उत्तर प्रदेशलखनऊ

तपन के साथ उमस ने लोगों का किया हाल बेहाल !

बिजली की लंबी कटौती से कूलर पंखे बने शोपीस

ग्लोबल टइम्स-7 न्यूज नेटवर्क
0036
राम मिलन शर्मा संवाददाता
रनिया कानपुर देहात
गर्मी बढ़ने के साथ ही साथ लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं बुधवार को सुबह से ही लोग गर्मी और उमस के चलते परेशान रहे शाम को भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल सकी दिन भर अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रहा बताते चलें कि हर दिन गर्मी के तेवर और भी तल्ख होते जा रहे हैं बुधवार को सुबह से ही तेज धूप व उमस के चलते लोग परेशान नजर आ रहे हैं दोपहर होने तक अधिकतम तापमान बढ़कर 43 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा गर्मी के साथ-साथ उमस ने लोगों की परेशानी और भी बढ़ा दी दिन भर लोग गर्मी से परेशान होते रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल सकी उमस के चलते कूलर पंखे भी लोगों को राहत नहीं दे सके ऐसे में सड़कों पर साइकिल और बाइक सवारों का चलना दुश्वार हो चुका है पैदल भी लोग घरों से बाहर निकलना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं इधर खेतों में गेहूं की कटाई और मड़ाई करने में जुटे किसान भी काफी परेशान है वही तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों का भी बुरा हाल हो रहा है यही नहीं इस गर्मी का सबसे ज्यादा असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है इधर बिजली की लंबी कटौती के चलते पंखा व कूलर की हवा के लिए ही नहीं बल्कि लोग पीने वाले पानी के लिए तरसते रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button