उत्तर प्रदेशखेत खलिहानलखनऊ

धान मक्का बीज की नई बैराइटी के प्रचार प्रसार हेतु संगोष्ठी संपन्न हुई

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क 0024
एस.पी.द्विवेदी
संवाददाता तहसील रसूलाबाद
12 मई 2023

रसूलाबाद, कानपुर देहात। आज रसूलाबाद में महिको कंपनी के रीजनल मैनेजर द्वारा धान और मक्का बीज की नई बैराइटी के प्रचार व प्रसार के संबंध में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर देहात के अलावा औरैया कन्नौज जनपद के लगभग 75 दुकानदारों संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए प्रतिभाग किया। जिसमें कंपनी के रीजनल मैनेजर अभय प्रताप के द्वारा धान और मक्का की नई बैरायटी धनंजय गोल्ड 5477 नवतेज 5632 व मक्का 4060 के बारे में विस्तृत जानकारी कराई गई। संगोष्ठी में उन्होंने दुकानदारों को बताया कि इस बैटीराइ के बीजों से पैदावार बेहतर होती है। नई बैराइटी के बीजों की बुवाई करने से किसानों को अधिक लाभ होगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से डिस्ट्रीब्यूटर नारायण ट्रेडर्स रसूलाबाद के डिस्ट्रीब्यूटर मेसर्स शिव बीज भंडार मैनेजर अमित पांडे हरदोई ट्रेटरी रोबिन सिंह फील्ड स्टाप आशीष कुमार नवीन त्रिपाठी दुकानदार निखिल बीज भंडार बाबा बीज भंडार बाबरपुर से पाल बीज भंडार मौजूद रहे। कंपनी के रीजनल मैनेजर अभय प्रताप सिंह के द्वारा सभी दुकानदार भाईयों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button