बिना जीपीएस डिवाईस, नही संचालित हो सकेंगे बैंकिंग जनसुविधा केंद्र जारी हुई RBI गाईड लाईन !

*बिना जीपीएस डिवाईस, नही संचालित हो सकेंगे बैंकिंग जनसुविधा केंद ,जारी हुई आरबीआई की गाईड लाईन से सिस्टम बाज बैंक एजेटों के बीच इन दिनो मची हुई है खलबली*
विभिन्न बैंक शाखाओं से जुडे बैंकिंग जनसुविधा केंद संचालकों के लिये भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई ) द्वारा जारी गाईड लाईन से बडी दुखद खबर ,
अब बैंक शाखाओं के इर्द गिर्द अर्थात गिद्दों की तरह मंडरा रहे, याफिर अपना झामताम लेकर बैंक शाखा परिसर के अंदर ही बैंठकर नही संचालित कर पायेंगे अपने बैंकिंग जनसुविधा केंदों की दुकानें।

कहीं कहीं देखने पर आ रहा रहा कि जिन केंद संचालकों से कुछ कमीशन सेट रहता था अथवा बैंक किसी भी अधिकारी कर्मचारी के अत्यधिक करीबी अथवा रिश्तेदार हुआ, तो वहीं कुछ बैंक शाखा प्रबंधकों के बडे ही चहेते बने बीसी केंदों की दुकने शाखाओं में ही बैंठकर कार्य कर रहे थे और तो और चहेते होने के कारण बैंक ग्राहकों से अनाफ सनाफ पैसे भी लेकर धड्डल्ले से कार्य किया जा रहा था, जो अब शायद आरबीआई की गाईड के जारी हो जाने से सम्भव न हो सके,
“जीपीएस” सिस्टम डिवाईस लगाने से बैंकिंग सेवा केंद के पोर्टल अब कार्य करने की अनुमति देंगे, अर्थात जीपीएस डिवाईस सिस्टम जोडने से ही अब बैंक कार्य करने की अनुमति मिल सकेगी,
क्या है अप्रैल 2025 को जारी हुई आरबीआई की नई गाईड “जीपीएस” डिवाईस मनीश के मानक,
“जीपीएस” डिवाईस अब वही कार्य करेगी जहां अर्थात जिस गांव व वार्ड में आपको कार्य करने हेतु बैंकिंग कोड का आवंटन किया गया है / था, अन्यथा अन्यत्र स्थान पर अब बैंकिंग पोर्टल लागिन ही नही होगा,
तो वही बैंकिंग आरबीआई गाईड लाईन के मुताबिक अब बैंक परिसर से “न्यूनतम बीस मीटर पास तक व अधिकतम बीस किमी दूरतक ” ही केंदों को संचालित करने से बैंकिंग पोर्टल अब खुलेंगे,
जारी आरबीआई गाईड लाईन के मुताबिक जिन जिन कस्बों के वार्डों व गांव मैपिंग के नाम पर बैंक शाखायें खुली हुई संचालित हैं वहां के बैंक बीसी एजेंटों की आईडियां मैंपिंग से ही बाहर रहते हुये अपने अपने बैंक शाखाओं से पांच सौ मीटर दूर ही केंदो का संचालन कर सकेंगे,
अब देखना होगा कितने बैंक अपने अपने बैंकिंग बीसी एजेंटों के केंद भारतीय रिजर्व बैंक की गाईड लाईन के मुताबिक केंदों का संचालन करायेंगे याफिर आरबीआई द्वारा जारी मानको व नियमों के आदेश प्रपत्रो की धज्जियां शीर्ष बैंक अफसर ऐसे उडाते रहेंगे और चहेते केंद संचालकों से मोटा कमीशन लेकर अपने मनमाफिक केंदो का संघालन ऐसे ही कराते रहेंगे,
जहां अप्रैल 2025 सेआरबीआई गाईड लाईन जारी हो जाने की खबर सुनकर कुछ बैंक शाखाओ के चहेते बने बीसी एजेंटों के चेहरे मुरझायें हुये लेकर और बैंक शाखा प्रबंधकों से लेकर क्षेत्रीय कार्यलयों तक अपनी अपनी दुकानों को पूर्व की तरह से ही चलाने से तरह तरह की जुगाड सेट करने में लग कर बैंक शाखा प्रबंधकों से लेटर जारी करवाने में लगे हुये हैं।






