उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण।।

Breaking
महिला की हत्या से मचा हड़कम्प गांव व क्षेत्र में शोक की लहर।।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव किशुनी खेड़ा मजरा अलीपुर में घर में अकेली रह रही 45 वर्षीय महिला की हत्या से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के खुलासे के लिए पांच टीम गठित कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए। मृतका के देवर की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार किशुनी खेड़ा में अकेली रह रही 45 वर्षीय सुनीता देवी पत्नी अशोक कुमार धानुक का घर में घुसकर सिर व गर्दन में धारधार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई।

सुबह काफी देर तक अपने पुराने घर न पहुंचने पर सास निर्मला ने उसको फोन किया, लेकिन फोन रिसीव न होने पर व उसने साथ रह रहे नाती आदर्श के साथ गांव के किनारे रह रही अपनी बहू के घर पहुंची। आदर्श ने मामी को आवाज दी, लेकिन घर से कोई आवाज न आने पर सास निर्मला ने नाती आदर्श को छत के रास्ते घर के अंदर भेजा। घर के बरामदे में जमीन में लहूलुहान पड़ी अपनी मामी सुनीता को देखकर भांजा आदर्श चिल्लाया और अंदर से दरवाजा खोलकर बाहर निकल नानी को घटना बताई। मृतका की सास निर्मला ने घर के अंदर जाकर देखा तो बहू लहूलुहान मृत पड़ी थी। पास में रही कई कुल्हाड़ी पड़ी थी। ग्रामीणों सूचना पर मौके पर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा सहित सर्किल के तीन थाना क्षेत्र की फोर्स पहुंची और मामले की छानबीन की। हत्या की सूचना मिलते ही सीओ ऋषिकांत शुक्ला, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह तथा एसपी दीपक भूकर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। एसपी ने 5 टीमों का गठन कर जल्द खुलासे के निर्देश तीन गंभीर चोट के निशान मिले हैं। त्रिफर डॉग ने घटनास्थल से घर की छत पर और बाहर निकल कर 400 मीटर तक गांव के अंदर ओर गया और फिर वापस आ गया। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर साक्ष्य जुटाए। घटना की सूचना मिलते ही कानपुर में चाचा राजेश के घर में रहकर पढ़ रही बेटी काजल व लखनऊ में चाचा राकेश के साथ रह रहा बेटा साजन 18 वर्ष के घर पहुंबते ही कोहरागारले मृतकाया। देवर राकेश ने थाने में हत्या किए जाने की तहरीर दी है। थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीकृत कर लिया गया है।