उत्तर प्रदेशलखनऊ

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रबंधकों का प्रधानाचार्य को निर्देशित विद्यालय की दीवारों पर लिख पाए विज्ञापन

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

पंडित चंद्रिका प्रसाद इंटर कॉलेज पुलिस लाइन, कानपुर देहात में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपदीय सलाहकार एनटीसीपी के द्वारा तंबाकू/ धूम्रपान का सेवन एवं उपयोग करने से होने वाली हानियां के विषय में जागरूक किया गया तथा उपस्थित प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों से अनुरोध किया गया कि आप अपने विद्यालय में धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्रों में तंबाकू/ धूम्रपान का उपयोग ना करना एवं धारा 6b के अंतर्गत विद्यालय के 100 मीटर के दायरे में कोई भी गुटखा,पान मसाला, तंबाकू/ धूम्रपान
से संबंधित दुकान का स्थापित ना होना के विषय में जागरूक किया गया विद्यालयों में साइनेज ना लगे होने पर ₹200 जुर्माना विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रबंधकों पर लगाया जाएगा l इसके साथ ही संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों के द्वारा तंबाकू मुक्त परिसर घोषित करते हुए स्व मूल्यांकन प्रपत्र भरते हुए कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात को उपलब्ध कराए जाने हेतु अनुरोध किया गया l उपस्थित समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को तंबाकू धूम्रपान का उपयोग ना करने हेतु शपथ दिलाई गई यह शपथ समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समय भी उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया l बैठक में जिला विद्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक जिला अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारिणी एवं कोषाध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी जिला सलाहकार एनटीसीपी जिला वित्त एवं परामर्शदाता एनएचएम समस्त प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक आदि उपस्थित रहेl

Global Times 7

Related Articles

Back to top button