कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर जाम की समस्या से लोगों को नहीं मिल रही निजात

*जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, प्रदेश हेड संपादक डॉक्टर धर्मेंद्र गुप्ता। 24 अगस्त 2025*
*#कंचौसी,औरैया।* ट्रेनों को पास कराने के लिए रेलवे फाटक बंद होने से जाम लग गया। रेलवे फाटक बंद होने के बाद लोगों ने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर दिया। जिसके कारण करीब दो घंटे तक लंबा जाम लग गया। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। कई वाहन जाम में फंसे रहे। काफी कोशिशों के बाद जाम खुला तो यातायात सुचारू हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।
कस्बा में जाम की समस्या लोगों के लिए नासूर बन गई है। कंचौसी रेलवे फाटक से पेट्रोल पंप तक आए दिन जाम लगता ही रहता है। इसका कारण वाहनों को इधर-उधर खड़ा करना है। रविवार लगभग सुबह 9 बजे से दो ट्रेनों को पास कराने के लिए काफी देर तक कंचौसी रेलवे फाटक को बंद करना पड़ा। फाटक काफी देर तक बंद होने के चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग गई। इसके अलावा फाटक बंद होने पर चालकों ने अपने वाहनों को इधर-उधर खड़ा कर दिया, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इसके बाद ऐसा जाम लगा कि दो घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। लोगों का कहना था कि फाटक पर वाहनों को सही दिशा में खड़ा करने के लिए पुलिस की व्यवस्था हो जाए, तो जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। लोगों का दर्द है कि जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोगों को आएदिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने ट्रैक पर ट्रेनों का दबाव ज्यादा होने से जाम लगा रहा।