संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर दी जान

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा खानपुर में एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वह लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कस्बा खानपुर निवासी फरीन खान (17) पुत्री भूरे ने सोमवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो उन लोगों ने उसे फंदे से उतारकर शहर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अस्पताल प्रशासन द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों से जानकारी करने का प्रयास किया गया तो वह लोग घटना के पीछे का कारण नहीं बता सके थे। वही खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।